तकनीकी विकास |
सामान्य ताप एवं सुपर कंडक्टिंग आरऍफ़. गुहिकाओं का परीक्षण एवं गुणवत्ता निर्धारण
प्रोटोन लीनिअर त्वरक गतिविधि के अंतर्गत आरआरकैट का एक प्रोग्राम है जिसके अंतर्गत एससीआरऍफ़ कैविटीज़ को विकसित करने, उनका केरेक्टेराइजेशन करने, लो पॉवर एवं हाई पॉवर परीक्षण एवं गुणवत्ता निर्धारण करने के लिए आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चर को स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैI प्रोटोन लीनेक के लिए विभिन्न प्रकार के त्वरक ढांचों जैसे कि- आरऍफ़क्यू, निम्न से मध्यम बीटा वाली सुपरकंडक्टिंग रेडियो फ्रीक्वेंसी कैविटीज़ की आवश्यकता होगीI सु.कं. कैविटीज़ का लो पॉवर पर वीटीएस में तथा हाई पॉवर पर एचटीएस में परीक्षण करने, कैरक्टेराइज़ करने और गुणवत्ता निर्धारण करने के लिए सॉलिड स्टेट आरऍफ़ पॉवर एम्पलीफाएर्स को विकसित किया गया हैI रूम टेम्परेचर तथा क्रायोजेनिक स्थिति में सिंगल-सेल तथा मल्टी-सेल आरऍफ़ कैविटीज़ का 650 मेगाहर्त्ज़ (तथा 1.3 गीगाहर्त्ज) पर वीटीएस में आरऍफ़ कैरक्टेराइजेशन एवं क्वालिफिकेशन करने के लिए एम्पलीफायर्स, ऍलऍलआरऍफ़ एवं जीयूआइ पर आधारित डाटा एक्वीजीशन सिस्टम सहित एक आरऍफ़ प्रणाली का विकास किया गया हैI
|
चित्र 10: 5 सेल 650 मेगाहर्त्ज एससीआरऍफ़ कैविटी का बीडपुल आरऍफ़ कैरक्टेराइजेशन |
|
|